कोटर: सतना में प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की बैठक आयोजित की गई
Kotar, Satna | Sep 15, 2025 सतना। म.प्र. प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग के सचिव श्री अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। इसमें राजस्व एवं कलेक्ट्रेट के तृतीय श्रेणी कार्यपालिक और सचिवीय कर्मचारियों से शासन सेवाओं में दक्षता बढ़ाने और जनसुविधा सुधारने संबंधी सुझाव प्राप्त किए गए।