खुर्जा: महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल खुर्जा में 9 नवंबर को आयोजित होगा मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला
9 नवम्बर 2025 प्रातः 11 बजे “महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल” खुर्जा में “मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला” आयोजित की जा रही है, जानकारी देते हुए खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह द्वारा बताया गया किमतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान को और मजबूत एवं सफल बनाया जा सके इसके लिए कार्यशाला में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को उपस्थिति अनिवार्य है, जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजेदी गई