बिस्फी: बिस्फी थाना पुलिस ने 300 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया नष्ट
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए 300 लीटर अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब के घोल को नष्ट किया। साथ हि टीन व अन्य सामग्रियों को भी बिनष्ट किया गया है।