आठनेर: मांडवी के पास बिजासनी डेम में प्रोफेसर का शव मिला, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Athner, Betul | Oct 1, 2025 आठनेर मांडवी रोड़ पर स्थित बिजासनी जलाशय में आठनेर निवासी प्रोफेसर विनोद मगरदे का शव पानी पर तैयरता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी अनुसार विनोद मगरदे शाम में घर से निकले थे वहीं सुबह राहगीरों द्वारा पानी पर तैयरता शव दिखाई देने पर आठनेर पुलिस को सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया और विनोद मगरदे के रूप में पहचान हो पाई।