सपोटरा: कुडगांव पुलिस ने गोकुलपुर से अवैध गांजा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार, 455 ग्राम गांजा और एक मोबाइल मोटरसाइकिल ज़ब्त
कुडगांव थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी मंजू फौजदार ने बुधवार शाम 7 बजे बताया कि एसप के निर्देश पर मय टीम द्वारा दौराने गश्त गोकलपुर से आरोपी नीरज गोयल पुत्र रमेशचन्द गोयल महाजन निवासी भडभूजा की गली भूडारा बाजार थाना कोतवाली करौली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 455 ग्राम गांजा और एक मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त