सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा में मां तारा होटल के पास बाइक सवार ने कार को टक्कर मारी, बाइक सवार गंभीर
सरैयाहाट,दुमका भागलपुर सड़क मार्ग हंसडीहा थाना क्षेत्र के मां तारा होटल हंसडीहा के पास शुक्रवार 4:00 पीएम को एक ही दिशा मे जा रहे एक कार को एक बाइक सवार ने कार को पीछे से टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था की फिल्मी स्टाइल मेबाइक सवार कार के शीशे को तोड़ता हुआ कार के भीतर जा गिरा घायल बाइक सवार का नाम महेंद्र किस्कू (30) है जो बेलटीकरी गांव का रहने वाला है