महसी: रामपुर धोवियाहार में पटाखा दुकान संचालक के यहां SDM और पुलिस की टीम ने किया औचक निरीक्षण, की पूछताछ
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोवियाहार गांव निवासी पटाखा दुकान संचालक गुलाम मोहम्मद के यहां SDM और पुलिस की टीम पहुंची। पटाखा निर्माण की जानकारी जुटाई। साथ ही पटाखा दुकान संचालक से गहनता से पूछताछ की। दरअसल आगामी त्यौहार दीपावली से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में है। किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री से अप्रिय घटना न हो इसके लिए सतर्कता बरत रही है।