आदित्यपुर गम्हरिया: लेदमाडीह में संथाल व भूमिज समाज के लोगों ने कुड़मी आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारियों पर की चर्चा
गम्हरिया प्रखंड के रापचा व बुरूडीह पंचायत के संथाल तथा भूमिज समाज के लोगों की बैठक माझी छटका लेदमाडीह में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे माझी बाबा देव मार्डी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कुड़मी समाज के एसटी में शामिल कराने को लेकर जारी आंदोलन का विरोध किया गया. साथ ही कुड़मी समाज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें किसी भी कीमत पर एसटी में शामिल नहीं होने देने की घो