दहगवाँ ब्लॉक के गाँव करियावैन में कई गौवंशो की हुई मौत के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ व गौ सेवकों नें पहुंच कर डायल 112 पुलिस को बुलाकर गौ शाला पहुँचे हैं। खाने के लिये ठीक व्यवस्था भी नहीं थी जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरव चौधरी व गौ सेवक दारा सिंह सहित कार्यकर्ता पहुँचे और लोगों की मदद सें पशुओं को चारा भी खिलाया हैं।