हमीरपुर: नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के मकान में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, पांच लोग झुलसे और अस्पताल में भर्ती
मेडिकल कालेज हमीरपुर के नजदीक नगर निगम के वार्ड नंबर नौ में हथली पुल के नजदीक एक घर के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घर में श्राद्ध की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग झुलस गए जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया। यहां पर इनका उपचार चल रहा है।