मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा संपन्न हुई। पूजा के अंतिम दिन विभिन्न इलाकों में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं ने नम आंखों से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं को विदाई दी। गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को जुलूस के रूप में विभिन्न घाटों तक ले जाया गया, जहां विधि-विधान से विसर्जन किया गया।