टेहरोली: टहरौली में किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर डूब क्षेत्र में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की
किसान नेता भसनेह पवन आर्या ने बताया कि जिन किसानों की फसलें अधिक पानी बढ़ जाने से जल मग्न हो गई है | उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया एवं जिन किसने के खेत खाली पड़े हुए हैं उनके खाते में धनराशि डाली गई है | जिसके चलते आज सभी किसानों ने शुक्रवार को समय 3:00 बजे तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह को ज्ञापन देकर के मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है |