किसान नेता भसनेह पवन आर्या ने बताया कि जिन किसानों की फसलें अधिक पानी बढ़ जाने से जल मग्न हो गई है | उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया एवं जिन किसने के खेत खाली पड़े हुए हैं उनके खाते में धनराशि डाली गई है | जिसके चलते आज सभी किसानों ने शुक्रवार को समय 3:00 बजे तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह को ज्ञापन देकर के मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है |