हनुमानगढ़: जिले में रबी फसल 2025-26 के लिए भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में सिंचाई पानी वितरण हेतु रेगुलेशन कमेटी की बैठक आयोजित हुई
हनुमानगढ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की जल वितरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी रबी फसल 2025-26 के लिए सिंचाई पानी वितरण की रूपरेखा तय करना रहा। बैठक में सदस्यों ने विभागीय प्रस्ताव पर विस्तृत विचार-विमर्श किया और सरसों व चने की बुवाई तथा कोर सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी देने की मांग रखी।