बहरी: ऋषि शुक्ला बने शिवसेना के जिला सचिव, बृजेश द्विवेदी को मिला मंडल प्रभार, शिवसेना कार्यालय में कार्यकारिणी गठित
Bahari, Sidhi | Oct 22, 2025 शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में सीधी जिले के शिवसेना के कार्यालय में आज ऋषि शुक्ला को जिला सचिव का प्रभार सोपा गया साथ ही बृजेश द्विवेदी को आज मंडल का प्रभार सौंप दिया गया है।