करछना: छोटी हल्दी गांव से सामान खरीदने निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, नहीं मिल रहा सुराग
औद्योगिक क्षेत्र के छोटी हल्दी गांव गांव की रहने वाली शशि देवी का 14 वर्षीय बेटा अंश कुमार बृहस्पतिवार दोपहर घर से सामान खरीदने के लिए रामपुर बाजार में गया हुआ था। दोपहर बाद तक जब किशोर घर वापस नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो उठे और उसकी खोजबीन करने लगे। धीरे-धीरे शाम ढल गई और रात होने लगी परिजन उसकी खोज में लगे रहे। लेकिन शुक्रवार को भी उसका सुराग नहीं लगा।