एगारकुंड: कमारधुबी क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ दीपक यादव गिरफ्तार, निरसा SDPO ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी रजत मणिक बखला के नेतृत्व में कुमारधुबी ओपी में एक टीम गठित कर छापामारी की गई। छापामारी में केएफएस कारखाने के समीप फीटर धौड़ा निवासी दीपक यादव उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया।