दनियावां: एरई गांव में घास चरने के दौरान करंट लगने से दो मवेशियों की हुई मौत
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव में विधुत करंट के चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी।जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तथा मवेशी मालिक सत्येंद्र पासवान को सूचना दी। बताया जाता है कि एक भैंस व उसका एक बच्चा गांव में ही टावर के समीप घास चर रही थी तभी दोनों मवेशी वंहा पर एक विधुत पौल के चपेट में आ गयी। जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गई ।