सरैया: गोरीगामा डिह अमरसिंह स्थान वार्ड 5 में किराना दुकान में लगी आग, महिला और बच्चा झुलसे
सरैया थाना क्षेत्र के गोरीगामा डिह अमरसिंह स्थान वार्ड संख्या 5 में किराना दुकान में अचानक लगी आग एक महिला और एक बच्चा झुलसा गया जिसका इलाज आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज मनरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।घायल महिला का पहचान सुधा देवी पति जिमदार सहनी 58 वर्ष तथा घायल बच्चा जो महिला का नाती है उसकी पहचान अभिराज कुमार, पिता -मनटुन सहनी 5 वर्ष के रूप में हुआ है।