पाकुड़िया: JMM केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा का पाकुड़िया दौरा, कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत #JMM
Pakuria, Pakur | Sep 25, 2025 JMM केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा गुरुवार को पाकुड़िया का दौरा किया इस दरम्यान डाकबंगला परिसर में झामुमो प्रखंड समिति ने गुरुवार करीव 2 बजे भव्य स्वागत किया। प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा व सचिव मैनुद्दीन अंसारी ने माला व बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार गरीव महिला को विकास हो रही है ।