अलीगंज: गड़िया अहिरान में वाद विवाद का वीडियो आया सामने, जैथरा थानाध्यक्ष बोले- मामले का संज्ञान लेकर की जा रही कार्यवाही
Aliganj, Etah | Oct 8, 2025 जैथरा थाना क्षेत्र के गड़िया अहिरान का वीडियो एक सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है,जिसमें कुछ महिलाएं हाथ में लाठी डंडे लिए हुए दिख रही हैं,साथ ही आपस में गाली गलौज करती हुई दिख रही हैं।वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है,जानवर बांधने को लेकर विवाद होना सामने आया है।जैथरा थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने बताया,वीडियो का संज्ञान लेकर थानास्तर से कार्यवा