मऊरानीपुर: नसबंदी के बाद चारपाई बनी एंबुलेंस, मगरवारा के खिरक मंजूवारा की शर्मनाक तस्वीर
उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा व बदहाल सड़क पर एक बार फिर सवाल उठे हैं।ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा की एक महिला का नसबंदी ऑपरेशन करने के बाद एम्बुलेंस ने आधे रास्ते में ही उतार दिया।सड़क न होने के कारण महिला को ग्रामीणों ने खाट पर लादकर तीन किलोमीटर तक घर पहुँचाया।यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।