पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार में बर्तन दुकान में हुई चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार मुख्य मार्ग में स्थित बर्तन दुकान जहां ताम्रकार बर्तन दुकान में शनिवार रविवार की दरमियानी रात को किसी अज्ञात चोर के द्वारा शटर का ताला तोड़ दिया गया शटर में तार बांध दिया ,अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर फूले के बर्तन जिसमें प्लेट,लोटा अन्य चीज थी जिसकी कुल कीमत लगभग 18000 रुपए बताई गई है चोरी कर लिया गया ।