मरवाही: मरवाही के सिलपहरी मालटोला में खराब सड़क से अटका शव वाहन, परिजनों ने बच्ची का शव लेकर 1 किलोमीटर पैदल चलकर किया सफर
मरवाही ब्लॉक के सिलपहरी मालटोला में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 13 वर्षीय बच्ची खुशबू वाकरे की मौत के बाद, खराब रास्ते के कारण शव वाहन उसके घर तक नहीं पहुंच सका। परिजनों और ग्रामीणों को मजबूरन बच्ची के शव को हाथों में उठाकर लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर घर तक ले जाना पड़ा।