धनघटा: महुली थाना पुलिस ने पं. शिवगोपाल उपाध्याय इण्टर कालेज नाथनगर महुली में आयोजित की 'जन चौपाल'
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय द्वारा पं0 शिवगोपाल उपाध्याय इण्टर कालेज नाथनगर महुली,कस्बा नाथनगर में नये आपराधिक कानूनों के और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए NCL जागरूकता अभियान 2.0 कार्यशाला शनि