लखनौर: नंदेनगर गांव में महिला से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज, आठ लोग नामजद
लखनौर थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत वार्ड दो स्थित नंदेनगर गांव में मारपीट मामले में आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना में दर्ज केस में दीपक कुमार महतो की पत्नी निशु देवी ने आरोप लगाया है कि छठ पूजा के दिन 27 अक्टूबर को शिवदाय देवी के साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई।