सवायजपुर: पाली क्षेत्र में बकरी चराने गई 7 वर्षीय मासूम को लालच देकर ले गया युवक, गन्ने में बेहोश मिली, दुष्कर्म का आरोप
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गई 7 वर्षीय मासूम बच्ची को गांव निवासी युवक खेत से बहला-फुसलाकर ले गया, बच्ची के देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। बच्ची के साथ पड़ोस की सहेली भी गई थी, जिसने बताया कि गांव निवासी बीपी उर्फ कौशल ने उसे 10 रुपए देने की बात कहकर खेत पर रोक लिया था।