पथरगामा: पथरगामा पुलिस ने होटल मालिक को पकड़कर भेजा जेल
पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड के आगे होटल मालिक अशोक कुमार भगत को पथरगामा पुलिस ने गुप्त समय के आधार पर मंगलवार को 10:00 बजे दिन में गिरफ्तार कर पथरगामा थाना लाया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत गोड्डा जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि विगत दिनों बारकोप मोड के आगे होटल में पथरगामा पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान होटल से शराब बरामदकिया गया