कायमगंज: गांव सिरमौरा बांगर के पास बारात की बस में विवाद के दौरान हुई मारपीट, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
कायमगंज कोतवाली के गांव सेवरी मठ की बारात जहानगंज के गांव माधवपुर गांव से वापस लौट रही थी।तभी नवाबगंज के गांव सिरमौरा बांगर के पास शुक्रवार दोपहर 1 बजे बारात की बस में विवाद हो गया।उसी दौरान मारपीट में हो गई।मारपीट में ममतेश, लकी, अनमोल और अजय हो गए।पीड़ित पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।तभी पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया।शांतिभंग में चालान कर दिया।