रेवतीपुर। डेढगावां गाँव में पानी टंकी के जले 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर को ना बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों का धैर्य जबाब दे गया,दर्जनों ग्रामीणों ने आज रविवार को समाजसेवी हरिपाल राय के नेतृत्व में पानी टंकी में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया,जिसके चलते अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने टंकी के जले ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलेंगे।