भगवानपुर: गेहूंनी के किशोर ने बछवाड़ा रेलवे गुमटी पर ट्रेन से कटकर जान गंवाई, पिता बोले- दुकानदार से हुआ था विवाद
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहूंनी गांव निवासी सुरज पासवान के करीब 16 वर्षीय पुत्र देवराज का शव मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित परिजनों द्वारा गेहूंनी गांव स्थित पैक्स गोदाम के पास समसा पिपरा पीडब्लूडी पथ पर शव को रख कर सड़क जामकर जमकर हो हंगामा किया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस मामले को शांत कराया।