देश के लिए कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखने वाले युवाओं ने अग्नि वीर की भर्ती में जमकर पसीना बहाया रोहतक सोनीपत झज्जर पानीपत और जींद जिले के युवाओं ने अग्नि वीर की भर्ती का फिजिकल दिया जानकारी देते हुए करनाल अनुराग सिंह ने बताया कि अग्नि वीर युवाओं के लिए बेहतर मौका है यदि वह सेना में रहते हैं तो बेहतर है अगर बाहर आते हैं तो उनके लिए अनेक संभावनाएं है।