आचार्य देवश्री महाराज एवं उनकी संस्था द्वारा पिछले चार दिनों में पन्ना व छतरपुर जिले के 17 गांवों के अत्यंत गरीब आदिवासी एवं सभी जातियों के निर्धन परिवारों को ठंड से बचाव के लिए गरम रजाइयां, जैकेट, स्वेटर, साड़ियां, पेटीकोट, चप्पल-जूते, इनर, टोपा तथा पैंट-शर्ट वितरित किए गए।