देवघर: जिला यक्ष्मा केंद्र में गोद लिए गए पाँच टीबी रोगियों को आहार किट प्रदान किया गया
प्रधानमंत्री की अपील निक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोद लिया जाना है जिसमें टीवी मरीजों को 6 माह तक उनके पौष्टिक आहार के लिए गोद लेना है प्रत्येक मार्च 600 रुपए का पौष्टिक आहार उनको देना हैं ।जिला यक्ष्मा केंद्र में मंगलवार के दोपहर 2:00 बजे गोद लिए गए पांच टी बी मरीजों को आहार किट प्रदान किया गया।