खैर: बारह पेड़ काटकर गायब, दो लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Khair, Aligarh | Nov 12, 2025 "खैर में वन विभाग की बिना अनुमति के बारह पेड़ काटकर गायब किए जाने का मामला सामने आया है। वन रक्षक-वीट प्रभारी हेमेन्द्र कुमार ने विशनपुरी निवासी ठेकेदार ऊदल सिंह और हुकुम सिंह के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने गूलर और बेलपत्थर के बारह सरकारी पेड़ काटकर गायब कर दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।"