सरना पैलेश मैंहर में मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरना पैलेश मैंहर में दो शाल बेमिशाल कार्यक्रम मनाया गया। यह आयोजन मैंहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की अध्यक्षता में मनाया गया।आयोजन के दौरान 2 वर्षो में हुए विकाश कार्यो का विधयाक ने दिया लेखा जोखा।