पयागपुर: पयागपुर विकास खण्ड के गौशालाओं के संरक्षण व स्वच्छता को लेकर बीडीओ ने किया निरीक्षण
पयागपुर विकास खण्ड के बीडीओ अजय प्रताप द्वारा बृहस्पतिवार शाम 5 बजे पयागपुर विकास खण्ड स्थित गौशालो का निरीक्षण किया इस दौरान उनके द्वारा साफ सफाई तथा गोवंशो की स्थित की समीक्षा की तथा कहा कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को वो स्वय निरीक्षण करेंगे,इस दौरान उनके द्वारा मौजूद को लोगो को सख्त निर्देश भी दिया तथा बीडीओ द्वारा मौजूद गायों की सेवा की।