आगर: आगर एसपी कार्यालय में CCTNS एवं eDAR प्रशिक्षण आयोजित, साइबर सुरक्षा मैगजीन का विमोचन
आगर पुलिस ने 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे से सीसीटीएनएस व eDAR प्रविष्टियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एसपी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया, जिसमें थानों से आए पुलिसकर्मियों को विस्तार से प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र दिए गए। इसी अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिला पुलिस की “सायबर सुरक्षा मैगज़ीन” का विमोचन किया।