हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में साइबर ठगों ने रिटायर्ड बुजुर्ग को व्हाट्सएप पर फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर 45 लाख 21 हजार रुपए की ठगी की
हनुमानगढ़ में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बुजुर्ग को क्राइम ब्रांच मुंबई के नाम से डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख 21 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित रिटायर्ड बुजुर्ग ने इस संबंध में हनुमानगढ़ साइबर पुलिस थाना में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मिली जानकारी अनुसार साइबर ठगों ने हनुमानगढ़ निवासी राजेश कुमार गौड़ को निशाना बनाते हुए इस ठगी को अंजाम दिया है।