डोंगरगढ़: कातलवाही में चुनाव में हराने को लेकर प्रार्थी से की गई मारपीट, जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज
कातलवाही में चुनाव में मुझे हराए हो कहकर प्रार्थी से किया मारपीट जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज 15 मार्च दिन शनिवार की रात्रि 11 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि प्रार्थी ने डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि मै ग्राम कातलवाही में रहता हूं, ड्रायवरी का काम करता हूं । जनपद पंचायत चुनाव में भजनू चंदेल क्षेत्