भीलवाड़ा: बैंक से पैंशन राशि लेने निकला बुजुर्ग घर नहीं लौटा, कोठारी नदी में तैरती मिली लाश, मेडिकल बोर्ड से हुआ शव का पोस्टमार्टम
आदर्शनगर के एक बुजुर्ग की लाश बुधवार सुबह करीब 11 बजे सांगानेर में तेजाजी चौक के नजदीक कोठारी नदी में लाश तैरती हुई मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि यह बुजुर्ग तीन दिन पहले बैंक से पेंशन राशि निकलवाने के लिए घर से गया था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू करी।