बड़ौत: धनोरा सिल्वरनगर गांव में 650 किलो मिलावटी मावा भरकर मुजफ्फरनगर जा रही गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा
Baraut, Bagpat | Oct 19, 2024 सूचना के बाद खादय विभाग ने मावे के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और मावे को बड़ोत नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में जेसीबी मशीन से दबा दिया गया है बिनोली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सुबह 12:00 की गई थी जिसमें आसिफ खान नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दे के धनोरा सिल्वर नगर गांव में अवैध रूप से भट्टी संचालित है।