किस्को: किस्को में अंजुमन पदाधिकारियों ने नए थाना प्रभारी से की शिष्टाचार भेंट, बुके देकर किया स्वागत
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड स्थित थाना परिसर में सोमवार शाम लगभग 5 बजे नारी अंजुमन इस्लामिया किस्को के पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी मानस कुमार साधु से शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान अंजुमन के सदर कुद्दूस अंसारी, खजांची मोबिन अंसारी, तथा एक्टिव मेंबर मुर्शिद अंसारी, शाकिर अंसारी, अकबर अंसारी और जियाउल मौजूद रहे। मौके पर सदर कुद्दूस अंसारी ने थान