मगरलोड: घर के बंद कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, मामले में एसपी का बयान आया सामने, बताई घटना की वजह
मगरलोड के ग्राम करेली बड़ी में पति और पत्नी की लाश बंद कमरे में मिली थी इस मामले में जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार का बयान सामने आया है चूंकि मामले में पहले ही संदेह जताया जा रहा था कि पति ने पत्नी की हत्या की और खुद फांसी में झूल गया होगा मामले में एसपी सूरज सिंह परिहार के द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए दोपहर 12 बजे के आसपास क्या बताया आइए जानते