बेतालघाट: मौसम अनुकूल होते ही लोनिवि ने रानीखेत-खैरना मोटर मार्ग पर सुधारीकरण कार्य शुरू किया
मौसम अनुकूल होते ही लोनिवि ने रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। पैच वर्क में कोई खामी ना रहे इसके लिए लोनिवि प्रांतीय खंड के अधीक्षण अभियंता हरीश कुमार ने निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की रानीखेत-खैरना मोटर मार्ग महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर अल्मोड़ा और बागेश्वर का यातायात भी कई बार निर्भर रहता है।