पीपलू: ग्राम बलखंडिया में गिरी हुई विद्युत कृषि लाइन के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की हुई मौत
Peeplu, Tonk | Nov 9, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम बलखंडिया में रविवार को करीब तीन माह से नीचे गिरी हुई कृषि विद्युत लाइन में आए करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई रामनारायण व हरलाल पुत्र मंगला बलाई निवासी बलखंडिया की मौके पर ही मौत हो गई।