बैसा: शराब की खेप के साथ शराब तस्कर किया गया गिरफ्तार
Baisa, Purnia | Dec 27, 2024 अनगढ़ थाना क्षेत्र के टिटिहा के समीप शराब की खेप के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अवर निरीक्षक शिवम कुमार ने शुक्रवार के तीन बजे बताया कि गुप्त सूचना आलोक में कारवाई की गई है नदी के रास्ते शराब ले जा रहे एक बाईक पर सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जांच में बैग पर 21 लीटर 300 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ, गिरफ्तार हरिश्चंद्र विश्वास कु