बालाघाट: बालाघाट जिले में वर्ष 2026 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर मृणाल मीना ने वर्ष 2026 के लिए बालाघाट जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। शनिवार को शाम करीब 6 बजे जारी आदेश के अनुसार जिले में विभिन्न पर्व एवं पारंपरिक अवसरों पर यह स्थानीय अवकाश लागू रहेंगे। घोषित अवकाशों के तहत 14 जनवरी 2026 बुधवार को मकर संक्रांति, 11 सितंबर 2026 शुक्रवार को नारबोद तथा 11 नवंबर 2026 बुधवार भाईदूज को शासकीय अवकाश रहेगा।