किशनगढ़ रेनवाल: जोबनेर के जलदाय विभाग कार्यालय के सामने ओवरलोड टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, हादसे में करीब 15 लोग घायल
जोबनेर कस्बे के रेनवाल रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के सामने शनिवार सवेरे एक ओवरलोड टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार करीब 15 व्यक्ति घायल हो गए! टेंपो में सवार सभी व्यक्ति दिल्ली के निवासी थे जो की जोबनेर ज्वाला माता के दर्शन कर खाटूश्याम जी की ओर जा रहे थे, करीब एक दर्जन घायलों को जोबनेर से जयपुर रैफर कर दिया!