कुलपहाड़: खमां पठारी में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम, पुलिस की सूझबूझ से खुला जाम
खमां पठारी क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे वे मजबूर होकर सड़क पर उतर आए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। चौकी इंचार्ज दिनेश चंदेल ने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाया।