देवघर: जसीडीह: रामचंद्रपुर मोहल्ला मोड़ के पास पदाधिकारी ने बालू से लदा ट्रैक्टर ज़ब्त कर जसीडीह थाना को सौंपा
जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला मोड़ के समीप रविवार सुबह 11:00 बजे पदाधिकारी आकाश कुमार सिंह ने बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर जसीडीह थाना को सौंप दिया। बताया गया कि पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि पंचायत क्षेत्र की नदियों से ट्रैक्टर चालक बालू का उठाव कर शहरी क्षेत्र में बेचा जा रहा है सूचना के आधार पर पदाधिकारी ने वाहनों की जांच पड़ताल की।